• apmphytowordtraders.in
  • Mon - Sat 10:00 AM - 06:00 PM. Sunday CLOSE

हमारा उत्पाद

हमारा दोनों उत्पाद महिलाओं और किशोरियों के मेंस्ट्अल से संबंधित है जिसके उपयोग से मेंस्ट्रूअल पार्ट हेल्दी और हाइजेनिक रहेगा।

1. आर्गेनिक सेनेटरी पैड हमारा उत्पाद अल्ट्रा थीन जेल बेस है इसमें किसी भी तरह का रुई का इस्तेमाल नहीं किया गया है जैसा कि हम जानते हैं कि सेनेटरी पैड ढेर सारे कॉटन से बनाया जाता है और किसान रुई की खेती करते हैं फसलों को कीटों से दूर रखने के लिए उस पर कीटनाशक का स्प्रे किया जाता है इससे कॉटन भी प्रभावित होता है यह हमारे शरीर में रक्त प्रवाह के माध्यम से प्रवेश कर सकते हैं इसके अलावा फूरान नामक रसायन मौजूद होता है जो शरीर के अंदर प्रवेश कर सकता है यह रसायन महिलाओं में कैंसर, बाँझपन, थायराइड की खराबी और कई अन्य स्वास्थ्य समस्या का कारण बन सकता है। हमारा उत्पाद इन सभी प्रकार के रसायन से मुक्त है। अधिकांश पैड में रक्त गंध को नियंत्रित करने के लिए हायोडोरेंट का इस्तेमाल किया जाता है सुगंधित पैड के साथ जोखिम यह है कि वे आपकी प्रजनन क्षमता पर गलत तरीके से असर डालते हैं आर्टिफिसियल परफ्यूम का इस्तेमाल जन्म दोष और भ्रूण के विकाश पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं त्वचा पर जलन पैदा करने के अलावा यह वेजाइनल यीस्ट इन्फेक्शन के साथ अन्य संक्रमण जोखिम को बढ़ाते हैं।



Anion Chips के फायदे
  1. Release Tension and Stress- जब शरीर तनावग्रस्त होता है तो मांसपेशियां और नसें तनावग्रस्त हो जाती है। अनियन मांसपेशियों और तंत्रिकाओं को शांत और विघटित करते हैं जिसके बदले में समस्त रक्त परिसंरण में सुधार होता है।
  2. Increases Level of Serotonin- सेरोटोनिन एक न्यूट्रासमीटर है जो संतुष्टि खुशी एवं अवशाद के बीच मध्यस्थता करता है टेंशन एवं स्ट्रेस में सेरोटोनिन का मात्रा कम हो जाता है लेकिन एनियन सेरोटोनिन का लेवल को बनाये रखता है जिससे प्रयोगकर्ता संतुष्टि और खुशी अनुभव करता है।
  3. Reduce Bactaria and Alergens- एनियन हवा में मौजूद बैक्टेरिया और एलर्जी पैदा करने वाले तत्वों को आर्गेंस के पास आने से रोकता है। जिससे इस प्रकार का सेनेटरी पैड प्रयोग करने वाली महिलाएं एवं युवतियाँ बैक्टेरिया एवं एलर्जी से सुरक्षित रहती हैं।
  4. Antidepressant Effect- एनियन आपके सेरोटोनिन स्तर को बढ़ाने में मदद करता है जिसे हैप्पी हार्मोन्स भी कहा जाता है जो आपके अन्दर व्याप्त अवसाद के प्रभाव को कम करता है और आपके मासिक धर्म में भी आनन्द की अनभूति प्रदान करता है।
  5. Help to reduce free redicals in the blood- एनियन उपस्थिति के परिणाम स्वरूप रक्त में उपस्थित अपशिष्ट और जहरीले पदार्थ समाप्त हो जाते हैं। जब हम इनसे छुटकारा पा लेते हैं तो मासिक धर्म की विशिष्ट गंध भी निकल जाती है।
  6. Higher Mental Alertness- एनियन मस्तिष्क में आक्सीजन के मात्रा को 20 प्रतिशत बढ़ाता है जिसके कारण ऊर्जा में वृद्धि और मस्तिष्क की सतर्कता में सुधार होता है। जिसके कारण इस प्रकार के प्रोडक्ट सभी महिलाएँ प्रयोग करना चाहती हैं।
  7. Healing and Pain Reliving Effect- शरीर की प्राकृतिक उपचार क्षमता मुक्त कणों से बाधित होता है, शरीर को सबसे खराब जहर से लड़ना पड़ता है। फ्री रेडिकल ऐसे अणु होते हैं जिसमें इलेक्ट्रान नहीं होते हैं जो कोशिकाओं को भारी मात्रा में नुकशान पहुँचाते हैं। एनियन बेहतर रिकवरी दर की सुविधा प्रदान करता है।
  8. Boost Immunity- एनियन हमारे शरीर में एंटी बॉडी का कार्य करता है एनियन हमें स्वस्थ रखने और संक्रमण से दूर रखने में सहायक होता है। एनियन बहुत सारे उपचार लाभ के साथ काम आता है। यह हवा में एक विटामिन की तरह कार्य करता है। यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि यह हमारे शरीर एवं मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ाता है। यह हमारी प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने और रोग की रोकथाम को सुविधाजनक बनाने में सहयोगी है।

2. वैजिनल वाश - वजाइना में संक्रमण के कारण खतरा सिर्फ महिलाओं को ही नहीं बल्कि उनके सेक्सुअल पार्टनर को भी हो सकता है। बहुत सी महिलाओं को वजाइना की स्वच्छता का महत्व नहीं पता होता है। वजाइना को साफ करने के लिए साबुन का इस्तेमाल करना हानिकारक हो सकता है इसलिए इसे साफ करने के लिए वैजिनल वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए। वैजिनल वाश एक माइल्ड क्लिंजर वाश है इसे बनाने में लेक्टिक एसिड, टी-ट्री ऑयल आदि प्राकृतिक तत्वों का इस्तेमाल किया जाता है। यह वजाइना के pH लेवल को बैलेंस रखता है साथ ही वजाइना को खुजली, जलन, रुखेपन से बचाता है और आपको पूरा दिन तरोताजा महसूस करवाने में मदद करता है। आमतौर पर महिलाएं पानी और साबुन से ही वजाइना को धो लेती है लेकिन साधारण साबुन का pH लेवल 8 से अधिक होता है। इसका मतलब होता है कि साबुन में एल्केलाइन होता है और साधारण पानी का pH लेवल भी 7 होता है। इतना अधिक pH वजाइना के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है इससे गुड बैक्टिरिया खत्म हो जाते हैं जो कि वजाइना की सुरक्षा के लिए जरूरी होता है। इसलिए वैजिनल वॉश का इस्तेमाल करें। वजाइनल हाइजीन के लिए वैजिनल वाश का इस्तेमाल अधिक लोकप्रिय है इसमें 3.5 से लेकर 4.5 pH होता है इसलिए यह वजाइना को साफ करने के लिए जरुरी होता है।